CM ने दिए विचार कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश, 2900 से अधिक पदों पर होनी है भर्ती, जल्द होगा निर्णय, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
राज्य शासन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में जल्द 2913 पदों पर भर्ती (MP recruitment) की जाएगी। हालांकि इसके लिए फिलहाल कैबिनेट (cabinet) में निर्णय नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर इसे एक बार फिर से कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके बाद प्रदेश के 2913 पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर निर्णय नहीं हो पाया है। कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने संविदा कर्मचारियों से नियमित रिक्त पदों की पूर्ति का प्रस्ताव रखा था। हालांकि इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सीएम शिवराज ने इसे और अधिक विचार करके प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश में एएनएम के 13233 पद स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें से 5459 संविदा एएनएम कार्यरत हैं जबकि 2913 पर अभी भी रिक्त हैं। विभाग में रिक्त पदों में संविदा कर्मचारियों को भरने के लिए नियमित छूट देने का प्रस्ताव तैयार किया था। हालांकि सामान्य प्रशासन विभाग के नियम अनुसार 20% संविदा कर्मचारी को नियमित किया जा सकता है। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने तर्क देते हुए कहा कि संविदा कर्मचारी प्रशिक्षित हैं और योजना की पूरी जानकारी रखते हैं।

 MPPSC : 5 भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन की तारीख में संशोधन, उम्मीदवारों के लिए जानना आवश्यक, कई पदों पर होगी भर्ती

इनका चयन प्रक्रिया भी परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।  नियमित करने की प्रक्रिया भी परीक्षा के माध्यम से तैयार सूची के मुताबिक होती है। हालांकि कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर किसी की असहमति नहीं थी लेकिन सीएम शिवराज ने एक बार फिर से इसके सभी पहलुओं पर विचार करने का निर्णय लिया। CM Shivraj ने विभाग को इस प्रस्ताव के सभी पहलुओं पर विचार करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद ही इस प्रस्ताव को एक बार फिर से कैबिनेट में लाया जाएगा।

इसके बाद एक बार फिर से इस प्रस्ताव पर विचार निर्णय कर इसे तैयार किया जाएगा और आगामी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। वही कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश के 2913 रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News