MP School : माशिमं की बड़ी तैयारी, 10वीं के छात्रों के लिए तय हो सकते नए नियम, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

mp board mpbse

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों (MP School Students) के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। इससे उन्हें तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल MP Board 10वीं के रिजल्ट कम होने के कारण स्कूल शिक्षा विभाग (School education department) द्वारा बड़ी योजना तैयार की जा रही है। इस योजना को समाप्त करने पर बड़ा निर्णय हो सकता है। जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल इस योजना की कमी गिनवाई है। वहीं दूसरी तरफ स्कूल शिक्षा विभाग इस योजना को समाप्त करने के मूड में नहीं है। आखिर इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस योजना को समाप्त करने का प्रस्ताव प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा के पास भेजा जा चुका है।

जानकारी की माने तो मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं परीक्षा में 6 विषय होते हैं। जिनमें हिंदी अंग्रेजी के अलावा संस्कृत सामान्य विज्ञान गणित और विज्ञान शामिल है। इसके अलावा नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के विषय भी इसमें मौजूद रहते हैं। हालांकि 10वीं में कुल बदलाव हुए हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश भी जारी किए हैं। जिसमें अंग्रेजी विषय लेना दसवीं के छात्रों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi