भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के MP School सरकारी स्कूलों (Government School) में अब छात्रों को प्रेरित करने के लिए पूर्व छात्रों (Alumi) की उपलब्धियों को एक किताब में सलंग्न किया जाएगा। इसके लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है। दरअसल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में अचीवर्स छात्रों की उपलब्धियों को एक किताब का रूप दिया जाएगा। एक तरफ जहां यह शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के मनोबल को बढ़ाएगा। वहीं दूसरी तरफ पूर्व छात्रों की सफलता की कहानी वर्तमान छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक साबित होगी।
दरअसल मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व के छात्रों की सफलता की कहानी को प्रेरक प्रसंग के रूप में चुना जाएगा। जिसके लिए एक किताब तैयार किया जाएगा। इस मामले में केंद्र सरकार (Modi Government) के निर्देश पर राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग को आदेश जारी कर दिए हैं। वही आजादी के अमृत महोत्सव के बीच शासकीय स्कूल की स्थिति को सुचारु रुप से चलाने और सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों की प्रेरणा के लिए किताब तैयार करवाई जा रही है। जहां सरकारी स्कूल में 75 पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को प्रकाशित किया जाएगा। वहीं प्रत्येक जिले से 5 पूर्व विद्यार्थियों को इसमें शामिल करने की योजना तैयार की गई है।
इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय स्कूल से 5 फरवरी तक विद्यार्थियों की जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके बाद नामों का चयन कर किताब प्रकाशित की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग का उद्देश्य इस किताब को तैयार करवाकर अध्ययनरत वर्तमान विद्यार्थी के लिए प्रेरणादायक प्रसंग तैयार करना है। इसके अलावा इस किताब को इस सत्र में छात्रों को उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक सहित व्यापारिक और रक्षा और अन्य क्षेत्र में अपना स्कूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा।
बिहार: रेलवे की एग्जाम के परिणामों के खिलाफ छात्रों ने जला दी रेल की बोगी
इस संबंध में लोक शिक्षण संचनालय ने प्रदेश जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही पूर्व एलुमनाई की जानकारी एकत्रित की जा रही है। स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक पुराने छात्रों और उनके परिवार वालों से संपर्क करें और जल्द से जल्द उनके नामों की सूची तैयार कर स्कूल शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी। जिसके बाद प्रत्येक जिले से 5 पूर्व छात्रों का चयन किया जाएगा और 75 छात्रों के साथ एक किताब निर्मित की जाएगी।
इस मामले में लोक शिक्षण संचनालय द्वारा कहा गया है कि सभी जिलों के पूर्व छात्रों की सूची और कहानी मांगी गई है। 150 छात्रों की उपलब्धि शामिल होने की संभावना है। जिसको देखते हुए DPI द्वारा राज्य स्तरीय चयन समिति गठित की जाएगी। जिसमें 75 छात्रों की उपलब्धियों को शामिल किया जा सके। वहीं राजधानी भोपाल के स्कूलों से 10 से अधिक नामों को शामिल किया जाएगा। जिसमें पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खिलाड़ी मोहम्मद अजीज सहित कई डॉक्टर आईएएस अधिकारी सहित वैज्ञानिकों के नाम इसमें शामिल होंगे।
इसके लिए छात्रों की कहानी विभाग को भेजनी होगी। जिसके लिए विभाग ने फॉर्मेट तैयार कर दिया है। फॉर्मेट में भी शिक्षा पोर्टल पर अपलोड किया गया है। वेबसाइट पर अपलोड फॉर्मेट के मुताबिक विदेशी छात्रों की वर्ष पहले और वर्तमान की फोटो, दो सौ शब्दों में उनकी कहानी सहित स्कूल के नाम और विद्यार्थी का परिचय अनिवार्य होगा। इसके साथ ही साथ कुछ पुराने स्कूल के फोटो भी इसमें शामिल होंगे।