MP School : राज्य शिक्षा केंद्र की बड़ी तैयारी, 1 से 8वीं तक के बच्चों को नए सत्र में मिलेगा लाभ, व्यवस्था पूरी

school news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में MP School 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल शासकीय स्कूल (MP Government School) में 1 से 8वीं तक के बच्चों को जल्द गणवेश (Dress) उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। बता दे कि छात्रों को दी जाने वाली स्कूल यूनिफॉर्म (School Uniform) को लेकर मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग (MP Commission for Protection of Child Rights) द्वारा निरीक्षण किया गया था। जिसमें कई तरह की खामियां उजागर होने के बाद बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने चिंता जताते हुए राज्य शिक्षा केंद्र (School Education centers) के संचालक को पत्र लिखा है।

दरअसल अपनी लिखे पत्र में बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने कहा कि ग्रामीणों- शहरी क्षेत्रों में भी गणवेश के कपड़े में काफी कमी देखने को मिल गया। दरअसल कई बच्चों के गणवेश हल्के और कमजोर कपड़े सिले गए हैं। इतना ही नहीं आयोग के सदस्य ने कहा कि स्कूल गणवेश दिए जाने का उद्देश्य बच्चे स्कूल जाने के लिए प्रेरित हो।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi