MP School : अप्रैल महीने में शुरू होगी 8वीं तक की परीक्षाएं, राज्य शिक्षा केंद्र जारी किया नंबर, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राज्य शिक्षा केंद्र (MP State Education Center) ने छात्रों (students) को बड़ी राहत दी है। दरअसल प्रदेश के सभी MP school शासकीय स्कूल में 1 से 8वीं तक की परीक्षा आयोजित होनी है। ऐसे में छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसके लिए नवीन अवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था के तहत राज्य शिक्षा केंद्र, स्कूल शिक्षा विभाग (School Education department) द्वारा समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम (Control room) की स्थापना की गई है।

जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। एक से आठवीं तक के छात्र किसी भी समस्या के समाधान के लिए इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस द्वारा 31 मार्च को एक पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र के मुताबिक 1 अप्रैल से 5वी और 8वीं की परीक्षाएं होने वाली है। होने वाली परीक्षाओं में मूल्यांकन कक्ष सहित अन्य मामले को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi