Mon, Dec 29, 2025

MP School : 6वीं से 8वीं तक के छात्रों के लिए विभाग की बड़ी तैयारी, मिलेगा लाभ

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP School : 6वीं से 8वीं तक के छात्रों के लिए विभाग की बड़ी तैयारी, मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में स्कूलों (MP School) की गुणवत्ता को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम राइज स्कूल योजना (CM Rise school scheme) के तहत हर क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था सहित सर्वांगीण विकास केंद्र बनाने की तैयारी शिवराज सरकार (Shivraj government) और स्कूल शिक्षा विभाग (School education department) द्वारा की जा रही है। इसी बीच चयनित कुछ सीएम राइज स्कूलों में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्रों के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्रों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए स्कूल शिक्षा सचिव रश्मि अरुण शमी ने कहा कि सीएम राइज योजना के लिए चयनित स्कूलों में मध्य प्रदेश स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तकनीकी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कंप्यूटर तकनीकी पांच दिवसीय कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों द्वारा कंप्यूटर पाइथन लैंग्वेज के साथ-साथ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी दी जाएगी।

Read More : 27 मार्च से रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइटस होगी शुरू

स्कूल शिक्षा सचिव रश्मि अरुण शमी ने कहा कि आज के समय में ड्रोन टेक्नोलॉजी और इंटरनेट सिक्योरिटी एक विस्तृत विषय बनकर उभरा है। छात्र-छात्राओं को इसका प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। ताकि वह गुणवत्ता के साथ साथ जीवन के सर्वांगीण विकास के केंद्र बने रहे।

स्कूल शिक्षा सचिव ने कहा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्कूलों को विश्वस्तरीय ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित करने की भावना है। इसी को साकार करने के लिए सीएम राइज स्कूल की घोषणा की गई है। ऐसे स्कूल का निर्माण छात्रों के आधुनिक विकास के लिए किया जाएगा। इसलिए CM Rise School स्कूल ना सिर्फ शैक्षणिक योग्यता देखें बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के केंद्र को भी मजबूत करें।

बता दे के सीएम राइज स्कूल के निर्माण के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक विषयों का ज्ञान भी तेजी से दिया जा रहा है । व्यावसायिक विषयों को अनिवार्य करने के साथ ही साथ छात्र-छात्राओं में भी इस विषय को समझने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसी बीच पांच दिवसीय कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूलों में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चे कंप्यूटर तकनीकी कार्यक्रम कंप्यूटर और आधुनिक टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रशिक्षण लेंगे।