CM Rise School पर बड़ी अपडेट, संकुल व्यवस्था से होगा मुक्त, DPI ने DEO को जारी किए आदेश

Kashish Trivedi
Published on -
MP school Education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल सीएम राइज स्कूल को संकुल व्यवस्था से मुक्त रखा जाएगा। इसके लिए फैसला पूर्व में ही लिया जा चुका है। अब इस पर बड़ा एक्शन लेते हुए लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही जारी की गई गाइडलाइन (guideline) का पालन करना अनिवार्य बताया गया है।

22 जून को पत्र क्रमांक 778 के तहत डीपीआई कमिश्नर अभय वर्मा (DPI Commissioner) ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि वर्तमान में सीएम राइज स्कूल के रूप में चिन्हित और संचालित है और संकुल केंद्र रहे हैं। ऐसे संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूलों को अन्य आसपास के संकुल में मर्ज किया जाना है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi