MP School : 9वीं-12वीं के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, आदेश जारी

MP school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) ने सभी स्कूलों (MP School) के लिए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल अब से स्कूल (school) में 1 घंटे का कैरियर मार्गदर्शन(Carrer Councillng ) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसीलिए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), मध्य प्रदेश, शहडोल के अधिकारी ने आदेश जारी किया। जिसके मुताबिक 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक प्रतिदिन 1 घंटे का कैरियर मार्गदर्शन छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा। MP Board 9वीं से 12वीं के छात्र कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह 2 शिक्षक प्रतिदिन छात्रों को विशेष का मार्गदर्शन करें और उन्हें जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा 18 दिसंबर को जारी हुए एक आदेश के मुताबिक MP Board 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए Carrer Councillng सप्ताह का आयोजन 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया जाएगा। इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय के नौवीं से 12वीं के छात्र कार्यक्रम के हिस्सेदार होंगे। साथ ही 2 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम पूरा किया जा चुका है। यह जो शिक्षक कैरियर मार्गदर्शन का कार्य करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi