भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में 2 साल के बाद आखिरकार MP School स्कूली छात्र छात्राओं को साइकिल (cycle) उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए डीपीआई (DPI) द्वारा साढ़े 5 लाख साइकिल खरीदने के लिए टेंडर को जारी कर दिया गया है। वहीं जल्द ही इस वर्ष से छात्राओं को साइकिल उपलब्ध होगी। माना जा रहा है कि सितंबर महीने तक साइकिल का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
वही साइकिल खरीदी के लिए सरकार ने बजट में ₹200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। बता दे कि कोरोना संक्रमण के कारण 2 साल तक साइकिल वितरण पर रोक लगा दी गई थी। इस वर्ष साइकिल देने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सूत्रों का कहना है कि छात्रों को बच्चों को साइकिल सिर्फ नए सत्र में छठी और नवमी में प्रवेश लेने वाले बच्चों को ही उपलब्ध कराई जाएगी।
MP Transfer : मध्य प्रदेश में हुए IPS अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, देखें लिस्ट
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा दूसरे गांव में पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राओं को ही साइकिल का वितरण किया जाता है। वही 2 साल कोरोना की वजह से साइकिल वितरण का कार्य ठप पड़ गया था। वही बच्चों को साइकिल का वितरण नहीं किया गया था। हालांकि इस साल 500000 साइकिल खरीदने के लिए टेंडर जारी किया गया है। माना जा रहा है कि सितंबर या अक्टूबर महीने में राज्य सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा। वहीं राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरूआत 2015 में की गई थी। जहां दुरस्त के इलाकों के बच्चे को राहत देने के लिए सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया था।
योजना के तहत छठवीं के बच्चे को 18 इंच जबकि नौवीं के बच्चे को 20 इंच की साइकिल उपलब्ध कराई जाती है। निशुल्क साइकिल वितरण योजना की शुरुआत में एक से दूसरे गांव को जाने वाले छात्र छात्राओं को साइकिल देने का प्रावधान किया गया था। साइकिल केवल उन्हीं बच्चों को दी जाएगी। जिनके गांव के बीच की दूरी कम से कम 2 किलोमीटर हो। जिनके बीच की दूरी 2 किलोमीटर से कम होगी। वहां के बच्चों को साइकिल का वितरण नहीं किया जाएगा।