भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में गर्मी (summer) के दौर को देखते हुए शिक्षा विभाग (Education department) ने 1 से 8वीं तक के छात्रों को बड़ी राहत दी है। अप्रैल महीने में शासकीय स्कूलों (MP School) में बच्चों की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। जिसके जिलों में स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। वहीं अब उसके बाद कक्षा 3,4, 6, 7 तक की परीक्षा के टाइम टेबल (Time table) में भी समय को बदल दिया गया है।
दरअसल राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से सभी जिला कलेक्टरों के आदेश जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक 5 अप्रैल को जारी टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 3, 4, 6 और 7 की वार्षिक परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक होनी निर्धारित की गई थी ।हालांकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य जिलों में बढ़ते तापमान और गर्मी से बचाव के लिए बड़ा निर्णय लिया गया है।
अप्रैल में पड़े अत्यधिक तापमान और गर्मी को देखते हुए परीक्षा के समय आंशिक बदलाव किए गए हैं। परीक्षा सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर 11:00 बजे तक चलेगी। हालाकि परीक्षा तिथि और विषय की तरह ही समान रहेंगे। बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए भोपाल और इंदौर कलेक्टर के अलावा कई अन्य जिलों में भी स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। स्कूल 7:00 बजे सुबह से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होगी।
रतलाम जिले में कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सभी आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों का समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा। हालांकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की गतिविधियां पहले के नियम की तरह संचालित होगी।