मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कोरोना (MP Corona) की तीसरी लहर के थमने की शुरुआत हो चुकी है। कोरोना के केस (Corona cases) में कमी को देखते हुए एक बार फिर से स्कूलों (MP Schools) को खोल दिया गया है। वही MP Board 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी बीच कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के टाइम टेबल (Time Table) घोषित किए जाएंगे। जिसके अनुसार 1 से 28 फरवरी 2022 के बीच 1 और 2 कक्षा में परीक्षाएं आयोजित किया जाना तय किया गया है।
स्कूल अपनी सुविधानुसार कक्षा पहली और दूसरी के छात्रों की परीक्षा स्कूल में आयोजित कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं जबकि कक्षा 3 से लेकर आठवीं तक की परीक्षा मार्च महीने में आयोजित की जाएगी स्कूल शिक्षा विभाग के नियमों और निर्देशों की माने तो कक्षा 3 से 8वीं तक की परीक्षाएं 7 से 31 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी।
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी महीने की 17 और 18 तारीख से शुरू हो रही है। दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के आयोजन के बाद कक्षा 3 से लेकर आठवीं तक की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होगी जबकि 31 मार्च तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक स्कूल अपनी सुविधा अनुसार शारीरिक दूरी का पालन करना, प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित करेंगे। इसमें बच्चों को अपनी सुविधानुसार कोरोना गाइडलाइन का पालन कर परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी।
जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक कक्षा 3 और 4 की परीक्षा सुबह 11:30 बजे से शुरू होकर 2:00 बजे तक आयोजित होगी जबकि कक्षा 6 और 7 की परीक्षा सुबह 11:00 बजे शुरू होगी और दोपहर 2: 30 तक संचालित की जाएगी। वहीं कक्षा 5वी की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से शुरू होगा 10:30 बजे तक आयोजित होगी जबकि 8वीं की परीक्षा सुबह 8:00 से 11:00 तक आयोजित किया जाना तय किया गया है।