MP RTE Admission : आज लॉटरी के जरिए होगा स्कूलों का आवंटन, 23 जुलाई तक प्रवेश, जाने नई अपडेट

school news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों (MP Schools) के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। दरअसल निजी स्कूलों के 25% सीटों पर RTE निशुल्क प्रवेश (RTE Admission) के लिए आज दोपहर को ऑनलाइन लॉटरी (Online lottery) निकाली जाएगी। दरअसल शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में 25% सीटें आरक्षित रहती है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2022-23 के लिए प्रदेश के निजी स्कूलों में वंचित वर्ग एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश के लिए गुरुवार को ऑनलाइन लाटरी निकाली जाएगी। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक दोपहर 2:30 बजे लॉटरी प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे।

इतना ही नहीं ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से बच्चों को स्कूल आवंटन किया जाएगा। जिसके लिए बच्चों को सूचना एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। बच्चों के पालक आरटीई पोर्टल के माध्यम से आवंटन पत्र डाउनलोड कर 23 जुलाई तक स्कूलों में अपने बच्चों का निशुल्क प्रवेश करवा सकेंगे। राज्य शिक्षा केंद्र के निदेशक धनराजू एस गुरुवार दोपहर 2:30 बजे लॉटरी प्रक्रिया शुरू करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण केंद्र के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। कार्यक्रम का लिंक htps://youtu.be/NMIjVe2gSGo है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi