MP School: राज्य शिक्षा केंद्र की शिक्षकों के लिए बड़ी तैयारी, 1 से 12वीं तक के छात्रों को लाभ मिलेगा

MP school Education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।मध्य प्रदेश(MP) में नई शिक्षा नीति (New education policy) लागू कर दी गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में MP School शिक्षकों (teachers) की मानिटरिंग (monitoring) को लेकर मध्यप्रदेश में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शिक्षकों को मेंटरिंग के गुण सिखाने के साथ ही साथ MP School 1 से 12वीं छात्रों के व्यवसायिक ज्ञान को बढ़ावा देने की दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। अब शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय मंत्री ब्लू बुक का निर्माण किया गया है।

संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र धनराजू एस ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली में शिक्षकों के सहयोगी मार्गदर्शन (mentoring) की आवश्‍यकता पर जोर दिया। उन्‍होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) में शिक्षकों की मेंटरिंग के लिए नेशनल मेंटरिंग मिशन द्वारा तैयार की जा रही ब्लू बुक और उसके विभिन्न अध्याय तथा सार से अवगत कराया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi