MP Teacher Recruitment : शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, DPI ने जारी किया आदेश, इस तरह होगी नियुक्ति

Kashish Trivedi
Published on -
teacher recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के शिक्षकों (MP Teachers) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा एक बार फिर से शिक्षक नियुक्ति (MP Teachers appointment)  के लिए नोटिस जारी किया गया है। मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्ग 2 में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में आदेश जारी करते हुए बड़े निर्देश दिए हैं।

दरअसल लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा 384 पत्र क्रमांक के माध्यम से एक परिसर एक शाला के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संस्कृत विषय पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में आदेश जारी किए गए। जिसमें कैटेगरी भी निर्धारित की गई है। कक्षा 1 से 12 और कक्षा 6 से 12 वाले विद्यालयों में संस्कृत विषय पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

 बाढ़ में फंसे लोगों का हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू, CM शिवराज ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

पत्र की माने तो कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यालय में वर्ग 1 के पद स्वीकृत है। इन विद्यालय में वर्ग 1 संस्कृत के पद है जबकि कक्षा नौवीं से बारहवीं के ऐसे स्कूल जो एक परिसर एक शाला में परिवर्तित हुए हैं, जिसके अनुसार स्कूल कक्षा एक से कक्षा बारहवीं अथवा 6 से कक्षा 12वीं में परिवर्तित हुए हैं, उन स्कूलों में संस्कृत विषय का अध्यापन होने के कारण वर्ग 2 संस्कृत के पद स्वीकृत किए गए हैं।

नवीन आदेश के मुताबिक पिछले वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षकों को इन स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा एक परिसर एक शाला के तहत कक्षा 1 से 12 वीं कक्षा 6 से 12 के के स्कूलों में गत वर्ष वर्ग 1 संस्कृत में रूप में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को वर्ग 2 संस्कृत के रूप में आमंत्रित करने की अनुमति जारी की गई है। इस आदेश के तहत आमंत्रित अतिथि शिक्षकों को वर्ग 2 के शिक्षकों के मुताबिक मानदेय प्राप्त होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News