MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Teachers Appointment : 18 हजार शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति, तारीख की घोषणा, प्रशिक्षण के साथ CM देंगे नियुक्ति पत्र

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Teachers Appointment : 18 हजार शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति, तारीख की घोषणा, प्रशिक्षण के साथ CM देंगे नियुक्ति पत्र

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 4 साल से नियुक्ति (MP Teachers Recruitment-appointment) की राह देख रहे चयनित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने उनके लिए बड़ी घोषणा कर दी है। अगले महीने 18000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र (Appointment letter) का वितरण किया जाएगा। भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में चयनित शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।

दरअसल शिवराज ने बड़ी घोषणा करते रहता है कि प्रदेश के 18000 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। 4 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में 18000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी। वही इन सभी शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सीएम शिवराज खुद नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे।

Read More : रीवा : महिला ब्यूटीशियन से फेस मसाज कराना पड़ा भारी, पुलिस चौकी इंचार्ज निलंबित

बता दे 2018-19 में शिक्षक की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के आयोजन के साथ परिणाम जारी होते ही चयनित शिक्षक नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे हैं। हालांकि अब सरकार ने इसके लिए तारीख की घोषणा कर दी है। सीएम द्वारा पहले 3 सितंबर को नियुक्ति देने की घोषणा की गई थी। हालांकि बाद में मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि 4 सितंबर को जंबूरी मैदान में 18000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।

इधर नियुक्ति पत्र वितरण सहित प्रशिक्षण मामले में राजनीति शुरू हो गई। नवनियुक्त शिक्षकों के लिए कर्मचारी संगठन का कहना है कि शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। ऐसे में 1 दिन के भीतर चयनित शिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्य किस तरह पूरा हो सकता है। राज्य शिक्षा सेवा के शिक्षकों को भोपाल आने का बुलावा भेजा गया है।