43000 शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, 24 हजार को मनचाहा तबादला, 5 नवंबर तक होगी पोस्टिंग, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
punjab transfer

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शिक्षकों (MP Teachers) को इस दीपावली बड़ी सौगात मिलेगी। दरअसल 24 हजार से अधिक शिक्षकों को मनचाहे पोस्टिंग (teachers postng) दी जाएगी। विभाग द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर नीति (online transfer process) के तहत शिक्षकों के ट्रांसफर हो रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन करने पर उन्हें मनचाही जगह पर ट्रांसफर दिया गया है। इस मामले में स्कूल शिक्षा और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री ने कहा कि नई जगह पोस्टिंग की कार्यवाही 5 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 22 अक्टूबर को नहीं ट्रांसफर नीति के तहत शिक्षकों की तबादला आदेश जारी किए गए थे इस दौरान 45118 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 43000 शिक्षकों को मनचाहा ट्रांसफर दिया गया है। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के 9681 प्राथमिक शिक्षक के अलावा 8096 माध्यमिक शिक्षक और 3835 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल है। साथ ही अन्य 1923 शिक्षकों के भी तबादले किए गए हैं।

 एक लाख दीपों से जगमगाया महाकाल लोक, अल सुबह लगाया गया अन्नकूट का भोग

43000 आवेदन में से 70 फीसद शिक्षकों को उनके चाहे पहले और दूसरे विकल्प के स्थान पर तबादला दिया गया है जबकि 87 प्रतिशत को उनके पहले और दूसरे विकल्प के बीच उपलब्ध स्थानों पर पोस्टिंग दी जाएगी। वहीं कुछ शिक्षकों म्यूच्यूअल ट्रांसफर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। म्यूच्यूअल ट्रांसफर के जरिए दो कर्मचारी आपसी सहमति से तबादले के लिए तैयार होते हैं।

वही मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि शिक्षक पूरी लगन और मेहनत के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा दें और शिक्षा के क्षेत्र में गौरवान्वित करें। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों को अब तक मनचाहा स्थानांतरण का अवसर नहीं मिल पाया है। आने वाले समय में उनके लिए द्वारा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पारदर्शिता के साथ विभाग ट्रांसफर नीति के तहत उनका ट्रांसफर किया जाएगा। इससे पहले 22 अक्टूबर को शिक्षकों के तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही 5 नवंबर तक शिक्षकों के भार मुक्ति और कार्यभार ग्रहण संबंधित कार्रवाई पूरी की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News