MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Transfer : पुलिस विभाग में आरक्षक-उपनिरीक्षकों के तबादले, आदेश जारी

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Transfer : पुलिस विभाग में आरक्षक-उपनिरीक्षकों के तबादले, आदेश जारी

शिवपुरी, मोनू प्रधान। शिवपुरी में आरक्षक से लेकर थानेदार तक के पदों पर उलटफेर का सिलसिला जारी है। आज फिर एक सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी की गई। जिसमें आरक्षक से लेकर उप निरीक्षक तक के स्थानांतरण (Transfer) किए गए। प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जारी की गई।

इस स्थानांतरण सूची में कार्यवाहक उप निरीक्षक सुरेश शर्मा को पुलिस लाइन से थाना देहात कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक नईम खान को पुलिस लाइन से थाना कोलारस, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सविता को थाना कोलारस से थाना खनियाधाना स्थानांतरित किया गया है।

Read More: MP में बर्ड फ्लू की आशंका! 50 से ज्यादा कौवे मिले मृत, जाँच में जुटी टीम

वही कार्यवाहक प्रधान आरक्षक जितेंद्र रायपुरिया को फिजिकल से थाना बामोर कला कार्यवाहक प्रधान आरक्षक गजेंद्र कुमार को थाना बामोर कला से थाना सिरसौद, ध्रुव दुबे को थाना कोलारस से थाना पोहरी तथा दुर्गाचरण को थाना बमहारी से थाना करेरा स्थानांतरित किया गया है।

कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रेम शर्मा को थाना रन्नोद से तत्काल प्रभाव से बम्हारी ट्रांसफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के हस्ताक्षर से जारी इस सूची में आरक्षक आलोक जैन को गोपालपुर से थाना दिनारा, शकील खान को थाना बामोर कला से थाना सुरवाया और भूपेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी हिम्मतपुर स्थानांतरित किया गया है।