Transfer Politics: बोली कांग्रेस- उपचुनाव को देखते हुए तबादले, करेंगे शिकायत.. BJP का पलटवार

transfer

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में उपचुनाव (by-election) से पहले प्रदेश में हजारों तबादले (transfer) हुए हैं। इसी बीच एक बार फिर से प्रदेश में तबादलों पर सियासत (Transfer Politics) शुरू हो गई है। दरअसल उपचुनाव वाले क्षेत्रों में IAS-IPS के तबादले पर कांग्रेस (Congress) ने BJP सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि उपचुनाव के समय जब क्षेत्र में चुस्ती की जरूरत है, बीजेपी तबादले कर रही है।

तबादलों पर तंज कसते हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद (former MP) प्रताप भानु शर्मा ने कहा कि चुनाव आते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए तबादले हो रहे हैं। जब चुस्ती की जरूरत है तो अधिकारियों को डिस्टर्ब किया जा रहा है। कांग्रेस ने कहा कि जहां अच्छा काम हो रहा है, वहां के कलेक्टर और SP को भी बदल दिया गया है। उपचुनाव का क्षेत्र अलीराजपुर-निवाड़ी जिले में DM और SP को हटा दिया गया है। वहीं इन जिलों में यस मैन अधिकारी को बिठाया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi