सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, गांव-गांव बस संचालन से आमजन को मिलेगा लाभ, मिलेगी 5000 की प्रोत्साहन राशि

विदिशा, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने MP की जनता के लिए बड़े ऐलान किए हैं। दरअसल ट्रांसपोर्ट (MP Transport) के घाटे की पूर्ति के लिए अब राज्य शासन द्वारा राशि का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने विदिशा जिले के गांव को जिले से जुड़ने  ग्रामीण परिवहन सेवा की शुरुआत की है। वहीं विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए CM शिवराज ने कहा कि अब गांव के लिए बस चलेगी और लोगों को इसका लाभ मिलेगा।  उन्होंने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि महिला ड्राइवर के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

वहीं राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 1 महीने में 3000 किलोमीटर संचालन पर परिवहन करता को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के गाँव-गाँव में सड़कों का जाल तो बिछ गया है, परंतु अभी ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने के लिये यात्रियों को अच्छी परिवहन सेवा नहीं मिल पा रही है। सरकार द्वारा आज ‘ग्रामीण परिवहन सेवा’ का शुभारंभ ग्राम कागपुर से किया जा रहा है। धीरे-धीरे इस सेवा का विस्तार पूरे मध्यप्रदेश में कर दिया जायेगा। अब गाँव-गाँव बसें चलेंगी और यात्री आराम से बसों में बैठकर यात्रा करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi