MP नगरीय निकाय चुनाव : सरकार का यू-टर्न, वापस लिया अध्यादेश, इस पद्धति से होंगे चुनाव

urban body election

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में अब नगरीय निकायों (MP Urban body Election) के महापौर और अध्यक्ष पार्षदों के द्वारा चुने जाएंगे। बीजेपी सरकार (BJP Government) ने यू-टर्न लेते हुए प्रत्यक्ष प्रणाली (direct system) से चुनाव कराने वाला अध्यादेश (ordinance) राजभवन से वापस बुला लिया है। मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों में महापौर और अध्यक्ष का चुनाव अब प्रत्यक्ष प्रणाली से ही होगा। चार दिन पहले मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री भूपेंद्र सिंह (bhupendra singh) ने घोषणा की थी कि जनता के द्वारा ही प्रदेश में महापौर और अध्यक्ष चुने जाएंगे।

भूपेंद्र ने कहा था कि महापौर और अध्यक्ष शहर का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन्हें जनता से ही निर्वाचित होना चाहिए। मंत्री जी ने आगे कहा था कि प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली में खरीद-फरोख्त की संभावनाएं खत्म हो जाती हैं और जनता निष्पक्षता के साथ अपना प्रतिनिधि चुन सकती है। इसके बाद राज्य सरकार ने इस संबंध मे संशोधन हेतु अध्यादेश राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेज दिया था। लेकिन बुधवार की शाम उसे वापस बुला लिया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi