MP Politics : BJP के ‘संकल्प पत्र’ को कांग्रेस ने बताया नकल पत्र, कहा- झूठ का पुलिंदा…

भोपाल/इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। बीजेपी (BJP) द्वारा बीते दिनों नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban body elections) के लिए संकल्प पत्र (resolution letter) जारी किया गया है। वहीं संकल्प पत्र में बीजेपी द्वारा नगरीय निकायों की लिए कई अहम घोषणा की गई है। जिस पर अब कांग्रेस (Congress) ने खुलकर निशाना साधा है। दरअसल भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र को कांग्रेस के संकल्प पत्र की नकल करार देते हुए कांग्रेस ने कहा कि 22000 झूठी घोषणाओं की तरह यह संकल्प पत्र भी झूठ का पुलिंदा है।

दरअसल इस मामले में पूर्व मंत्री और विधायक PC Sharma सहित मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव (Ajay singh yadav) ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान BJP पर जमकर निशाना साधते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि BJP द्वारा कभी संकल्प पत्र नहीं लाया जाता था लेकिन कांग्रेस का संकल्प पत्र देखकर नकल करते हुए संकल्प पत्र मान लाया गया है। पीसी शर्मा ने कहा पहली बारिश में सभी नगरों में भाजपा की कलई खुलती जा रही है। भोपाल में अकेले 1 घंटे की बारिश में नाले उफान पर आ गए। घरों में पानी घुस गया। रहवासियों को स्वयं पानी निकालना पड़ा। सड़कें बह गई। सड़कोंपर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi