पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात समेत कई मौसम प्रणालियों के सक्रिय रहने से अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। खास करके शुक्रवार-शनिवार को प्रदेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
19-20 जुलाी को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, शेष क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होन सकती हैं। बता दे कि इस मानसूनी सीजन में प्रदेश में औसत 18.5 इंच बारिश हो चुकी है जो साढ़े 7 इंच बारिश ज्यादा है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
- ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट।
- छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सागर, सतना और टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात बन सकते है।
- अशोकनगर, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा जिलों में बाढ़ का खतरा ।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
मानसून द्रोणिका बीकानेर, दतिया, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने अवदाब के क्षेत्र से डेहरी, पुरुलिया, दीघा से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर अवदाब (निम्न वायुमंडलीय दबाव का क्षेत्र) का क्षेत्र बना हुआ है। शनिवार तक इस मौसम प्रणाली के दक्षिण उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तरी मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है। इसके असर से प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। कहीं कहीं बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते है।
MP Weather Forecast 21 July

रीवा जिले में हो रही लगातार भारी बारिश को दृष्टिगत रखते हुए 18 जुलाई को समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित…@CMMadhyaPradesh@DrMohanYadav51@RewaCollector#JansamparkMP #Rewa pic.twitter.com/5m8f5sQrdt
— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) July 17, 2025
#सतना जिले में हो रही लगातार भारी बारिश के मद्देनजर कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने सभी शासकीय ,अशासकीय,मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालय सहित सभी स्कूलों में 18 जुलाई को घोषित किया अवकाश। #JansamparkMP @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/RLumBt0O15
— Collector Satna (@Collector_Satna) July 17, 2025
कलेक्टर सुरेश कुमार ने वर्तमान में जारी अतिवृष्टि तथा अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत जारी अलर्ट के मद्देनजर शुक्रवार, 18 जुलाई को समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। #JansamparkMP #panna pic.twitter.com/ZmzAn9g8B4
— COLLECTOR PANNA (@CollectorPanna) July 17, 2025





