साइक्लोनिक सकुर्लेशन के असर से मध्य प्रदेश में नौतपे के चौथे दिन भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज बुधवार को भी भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत 40 जिलों में मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान कुछ जिलों में आंधी की रफ्तार 50किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है। इस बार समय से पहले दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में दस्तक दे चुका है, ऐसे में एमपी में भी समय से पहले आने का अनुमान है।इस बार सामान्य से 108% ज्यादा बारिश का अनुमान जताया गया है।

बारिश की गतिविधियों में आएगी तेजी
दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उससे लगे विदर्भ क्षेत्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है।पश्चिमी मध्य प्रदेश के मध्य हिस्से में भी एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। दक्षिण-पूर्व राजस्थान से होकर पश्चिमी मध्य प्रदेश तक फैली एक द्रोणिका उत्तरी छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है। इन सभी सिस्टमों के चलते प्रदेश में बादल बारिश की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र से पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आ सकती है।
इस बार जल्द आएगा मानसून
अनुमान है कि मध्य प्रदेश में मानसून जून के दूसरे सप्ताह के अंत तक दस्तक दे सकता है। फिलहाल प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां सक्रिय हैं। इस बार जून महीने में ग्वालियर चंबल में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। अंचल में सामान्य से 33.3 प्रतिशत अधिक बारिश होने की संभावना है। मध्य भारत और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
31 मई तक बारिश आंधी और बादल का अलर्ट
28 मई बुधवार: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीधी, सिंगरौली, पन्ना,दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, आगर-मालवा, मैहर, मऊगंज, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश/हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक।
29 मई गुरूवार: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश/तेज आंधी ।
30 मई शुक्रवार: जबलपुर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर में आंधी-बारिश।
31 मई शनिवार: रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, अनूपपुर में गरज-चमक, आंधी और बारिश का अलर्ट।
MP Weather Forecast