केरल में तय समय से पहले मानसून के पहुंचने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भी मानसून दूसरे सप्ताह तक दस्तक दे सकता है। इस बार प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। फिलहाल प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां सक्रिय हैं, जिसके चलते बादल, बारिश और आंधी की स्थिति बनी हुई है।
साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ एक्टिव के असर से आज गुरूवार को प्रदेश के 5 जिलों में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम-जबलपुर संभाग के जिलों में आंधी-बारिश का दौर रहेगा।बुधवार को उज्जैन में तीन, बैतूल में एक, सागर में 0.1 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश में सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो एवं नौगांव में दर्ज किया गया।

वर्तमान में सक्रिय है कई मौसम प्रणालियां
- वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके 24 घंटे में उत्तर दिशा की तरफ बढ़ते हुए अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।
- इस चक्रवात से लेकर एक द्रोणिका पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश से होकर उत्तरी छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है। उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।
- अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते हवाओं के साथ नमी आने आ रही है और प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां देखने को मिल रही है।फिलहाल 1 जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने का अनुमान है।
आज गुरूवार को इन जिलों में बारिश/आंधी का अलर्ट
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, गुना, मंडला, डिंडौरी, उमरिया, कटनी, दमोह और पन्ना में आंधी-बारिश का अलर्ट।
MP Weather : 1 जून तक ऐसा रहेगा मौसम
29 मई गुरूवार: खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा और बैतूल में भारी बारिश। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, गुना, मंडला, डिंडौरी, उमरिया, कटनी, दमोह, पन्ना में आंधी-बारिश /आंधी की रफ्तार 40 से 60Km प्रतिघंटा तक ।
30 मई शुक्रवार: भोपाल, जबलपुर, इंदौर, झाबुआ,अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मुरैना और भिंड में आंधी-बारिश।
31 मई शनिवार: भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज आंधी/बारिश ।
1 जून रविवार: रतलाम, झाबुआ, धार, खरगोन, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर और शहडोल में आंधी-बारिश का अलर्ट ।
MP Weather Forecast till 1 June