चक्रवात और मानसून द्रोणिका के असर से पूरे हफ्ते मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। शुक्रवार-शनिवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।आज 4 जुलाई को 7 जिलों में अति भारी बारिश और 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 4 से 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
फिलहाल 7-8 जुलाई तक कई जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 2 हफ्ते से हो रही लगातार बारिश से कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई हैं। खास करके शिवपुरी मंडला में शहरी व ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात गए है। सिंधु नदी उफान पर आने के कारण अटल सागर डैम के दो गेट खोले गए।

वर्तमान में सक्रिय है कई मौसम प्रणालियां
मानसून द्रोणिका वर्तमान में बीकानेर, श्योपुर, खजुराहो, डाल्टनगंज, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। पश्चिमी राजस्थान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।उत्तर-पूर्वी एमपी पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात सक्रिय है। पश्चिम बंगाल और उससे लगे उत्तरी ओडिशा पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात है, जो दक्षिण-पश्चिम की तरफ झुका हुआ है उत्तर-पूर्वी अरब सागर से बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो गुजरात, एमपी, छग, पश्चिम बंगाल एवं उससे लगे उत्तरी ओडिशा पर बने चक्रवात से होकर जा रही है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है।
MP Weather : 7 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम
शुक्रवार 4 जुलाई : जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, श्योपुर,शिवपुरी और गुना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, विदिशा, रायसेन, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, राजगढ़, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश ।बाकी जिलों में बारिश का दौर ।
शनिवार 5 जुलाई : मंदसौर, राजगढ़, विदिशा, सागर, रायसेन, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट ।उज्जैन, रतलाम, नीमच, धार, आगर-मालवा, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, पन्ना और कटनी में भारी बारिश ।
रविवार 6 जुलाई : जबलपुर, कटनी, सिवनी, मंडला, डिंडौरी,बालाघाट, रतलाम और धार में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट । झाबुआ, नीमच, राजगढ़, श्योपुर, ग्वालियर, सागर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, सतना, उमरिया, मैहर, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश।
सोमवार 7 जुलाई : राजगढ़, देवास, विदिशा, सीहोर, हरदा, विदिशा,रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश । बाकी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट।
MP Weather Forecast till 7 July