MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

MP Weather: मप्र का मौसम बदला, इन जिलों में बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट, जानें सभी शहरों का हाल

Written by:Pooja Khodani
Published:
MP Weather: मप्र का मौसम बदला, इन जिलों में बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट, जानें सभी शहरों का हाल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 3 वेदर सिस्टमों के चलते मध्य प्रदेश का मौसम  (MP Weather Update Today 9 March 2022) बदल गया है और जिलों में बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में मालवा के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज 9 मार्च 2022 बुधवार को भी 22 जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। वही इन जिलों बिजली गिरने और चमकने के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।अभी मौसम के 2 दिन तक ऐसे ही बने रहने के आसार है। 10 मार्च तक इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन व भोपाल संभाग में हल्की बारिश के आसार है।

यह भी पढ़े.. MP Budget 2022: 13000 शिक्षकों की भर्ती, कर्मचारियों का डीए 31%, पढ़े वित्तमंत्री के बड़े ऐलान

मौसम विभाग (MP Weather Report) के मुताबिक, आज 9 मार्च 2022 ग्वालियर-चंबल, विंध्य और मालवा-निमाड़ संभाग समेत 22 जिलों में बारिश के आसार है। पिछले 24 घंटे में इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मगापुरम संभाग के जिलों में कहीं कहीं बारिश (Rain) हुई और बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहा। सबसे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रीवा में दर्ज किया गया। वही सबसे अधिकतम तापमान नरसिंहपुर, राजगढ़, गुना और रतलाम में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 16 किमी/ घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। अभी 3-4 दिन तक मौसम के ऐसा ही बने रहने के आसार है।

यह भी पढ़े.. उज्जैन में EOW का छापा, करोड़पति निकला स्कूल शिक्षक, सम्पत्ति देख चौंक जाएंगे आप

मौसम विभाग (MP Weather Forecast) की माने तो वर्तमान में एक साथ 3 सिस्टम एक्टिव है। वर्तमान में अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर पर एक पश्चिमी विक्षोभ, अरब सागर के कोंकण तट से लेकर केरल तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ)और उत्तरी गुजरात पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, जिसके कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बौछारें पड़ रही हैं। ग्वालियर में 9 मार्च को बादल भी छाएंगे, हल्की बारिश की संभावना है।पश्चिम मध्य प्रदेश में इंदौर सहित अन्य संभागों में 10 मार्च तक बारिश होने की संभावना है। इंदौर में 15 मार्च के बाद गर्मी का हल्का असर देखने को मिल सकता है।

MP Weather Update Today 9 March 2022

गरज चमक के साथ बौछार के आसार

ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों के साथ सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, धार, देवास, नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में।

बिजली चमकने और गिरने का अलर्ट, 30/40 किमी/ घंटा हवा

ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों के साथ सीहोर,बड़वानी, उज्जैन, धार, देवास, नीमच, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन,  मंदसौर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में।