MP Weather : मप्र में जारी रहेगा झमाझम का दौर, आज इन 4 संभागों में भारी बारिश के आसार

mp weather update today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में मानसून (monsoon) के सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश में बारिश (MP Weather) दौर देखा जा रहा है। लगातार बारिश से लगातार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं कई नदियों के जल स्तर (water level) बढ़ने के कारण जिला मुख्यालय से गांव का संपर्क टूट गया है। हालांकि मध्यप्रदेश में सक्रिय एक वेदर सिस्टम (weather system) के गुजरात की तरफ रुख करने के बाद फिलहाल मध्य प्रदेश में कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। वहीं मौसम विभाग (weather department) ने आगामी 24 घंटे में भोपाल, होशंगाबाद, सागर और जबलपुर संभाग में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।

वहीं IMD की माने तो बंगाल की खाड़ी के ऊपर मानसून ट्रफ के निर्मित होने से चक्रवात का निर्माण हुआ है। इसके अलावा विदर्भ में हवा के ऊपरी भाग में भी चक्रवात बना हुआ है, जिस कारण से मध्यप्रदेश (MP Weather) के कुछ हिस्से में बारिश देखने को मिल सकती है। IMD Bhopal ने मध्य प्रदेश के 4 संभाग सहित कई जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi