MP Weather : 10 संभागों में अति भारी बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट, चेतावनी जारी, बढ़ा नदियों का जलस्तर, खोले गए 6 डैम के गेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में फिर से लगातार बारिश (MP Weather) का दौर शुरू हो गया है। दरअसल कई जिलों में एक बार फिर से बारिश (heavy rain) की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। डिंडोरी उमरिया सिवनी सहित शहडोल और कटनी में लगातार हो रही बारिश से कई मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं मनका डैम के 5 गेट को खोल दिया गया है। 4 संभाग सहित 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (MP Rainfall Alert) जारी किया गया है।

मौसम को प्रभावित करने वाले तीन सिस्टम सहित मानसून की वजह से कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। नरसिंहपुर दमोह के अलावा सागर छतरपुर में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में रीवा शहडोल सागर सहित इंदौर चंबल संभाग में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi