भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।बंगाल की खाड़ी में वेदर सिस्टम एक्टिव होने से एक बार फिर मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव हो गया है और तेज बारिश का सिलसिला चल पड़ा है। पिछले 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश हुई है, नदी-नाले उफान पर आ गए है और कई गांवों का भी संपर्क टूट गया है। आज शनिवार को भी मौसम विभाग (MP Meteorological Department) ने 15 जिलों में भारी बारिश से अति भारी बारिश (Heavy rain) की संभावना जताई है। सभी संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
MP Weather : मप्र के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने के भी आसार
मौसम विभाग (MP Weather Alert) ने आज शनिवार 11 सितंबर 2021 को सभी संभागों सागर, रीवा, ग्वालियर इंदौर, चंबल, जबलपुर, होशंगाबाद , भोपाल, उज्जैन और शहडोल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वही अनूपपुर , डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सीहोर, झाबुआ, शाजापुर, मंदसौर, नीमच और गुना जिलों में भारी से अति भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, होशंगाबाद , भोपाल, और शहडोल संभागों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग (MP Weather Update) की मानें तो वर्तमान में एक साथ 4 सिस्टम एक्टिव है और शनिवार को बंगाल की खाड़ी में भी एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, इसके अगले 48 घंटाें के दौरान अवदाब के क्षेत्र में तब्दील हाेकर आगे बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते शनिवार को राजधानी सहित पूरे प्रदेश में रुक-रुककर बारिश होगी। विशेषकर भाेपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में तेज बौछारें पड़ने के आसार हैं। वही 4-5 दिनों तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
Good News: कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, आदेश जारी, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, वर्तमान में निम्न दाब क्षेत्र के पूर्वी राजस्थान में फिर से उभरने के बाद संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊँचाई तक सक्रिय है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) जैसलमेर, निम्न दाब क्षेत्र से होते हुए टीकमगढ़, पेंड्रा रोड और पारादीप से लेकर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। वहीं पूर्वोत्तर अरब सागर से लेकर पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से होते हुए ओड़ीशा-बंगाल की खाड़ी तक अन्य ट्रफ लाइन (Trough) गुजर रही है। पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव में कल अद्यतन निम्न दाब क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के मध्य क्षेत्र में विकसित होने की संभावना बनी हुई है।
पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटाें के दौरान रीवा में 73.4, सागर में 55.4, इंदौर में 43.4, नौगांव में 38.8, रायसेन में 38.4, मंडला में 38, सिवनी में 30.6, हाेशंगाबाद में 25.2, श्यौपुरकला में 24, दतिया में 19.4 , सतना में 16.8, खजुराहाे में 11.3, टीकमगढ़ में सात,धार में छह, सीधी में 5.6, छिंदवाड़ा में 5.2, रतलाम में पांच, ग्वालियर में पांच, उज्जैन में 3.6, मलाजखंड में 3.4, नरसिंहपुर में तीन, जबलपुर में 1.9, भाेपाल में 1.7, बैतूल में 1.2, गुना में 0.6, शाजापुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
Rainfall dt 11.09.2021
(Past 24 hours)
Rewa 73.4
Sagar 55.4
Indore 43.4
Nowgaon 38.8
Raisen 38.4
Mandla 38.0
Seoni 30.6
Hoshangabad 25.2
Sheopukalan 24.0
Datia 19.4
Satna 16.8
Khajuraho 11.3
Tikamgarh 7.0
Dhar 6.0
Khandwa 6.0
Sidhi 5.6
Chhindwara 5.2
Ratlam 5.0
Gwalior 5.0
Jabalpur 1.9
Bhopal 1.7
Ujjain 3.6
Malanjkhand 3.4
Narsinghpur 3.0
Betul 1.2
Guna 0.6
Shajapur 0.2
Bhopal city 1.8