MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

मध्य प्रदेश मौसम: आज शुक्रवार को इन जिलों में बादल-बारिश का अलर्ट, जानें पूरे हफ्ते का हाल

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
अगले 4 दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा रहेगा लेकिन हल्की बारिश व बूंदाबांदी होती रहेगी।नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से अगस्त में फिर झमाझम बारिश होने की उम्मीद है।
मध्य प्रदेश मौसम: आज शुक्रवार को इन जिलों में बादल-बारिश का अलर्ट, जानें पूरे हफ्ते का हाल

मध्य प्रदेश में आज 1 अगस्त से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मानसून के सुस्त पड़ने और कोई मजबूत मौसम प्रणाली के सक्रिय ना होने के चलते अगले 4 -5 दिन तक भारी बारिश नहीं होगी, हालांकि हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।चक्रवातीय परिसंचरण के असर से आज शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर में हल्की बारिश हो सकती है।शनिवार को ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में बारिश का दौर जारी रह सकता है।

MP Weather: आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

  • ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर और नीमच में मध्यम से लेकर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना।
  • भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, मैहर और पांढुर्णा में हल्की बारिश की संभावना।

वर्तमान में सक्रिय है ये मौसम प्रणालियां

वर्तमान में, मानसून ट्रफ़ मध्य समुद्र तल पर श्री गंगानगर, रोहतक, बांदा, सीधी, रांची, डायमंड हार्बर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की उत्तर-पूर्वी खाड़ी तक विस्तृत है।एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम यूपी और निकटवर्ती क्षेत्रों पर, मध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है और ऊँचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों पर, मध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पूर्वी राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रों पर, मध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।

Madhya Pradesh: 1 जून से 31 जुलाई तक कहां कितनी हुई वर्षा

मध्य प्रदेश में 1 जून से 31 जुलाई तक दीर्घावधि औसत से 59% अधिक वर्षा हुई है। इसमें पूर्वी मध्य प्रदेशऔसत से 62% अधिक और पश्चिमी मध्य प्रदेश औसत से 55% अधिक वर्षा हुई है।अब तक औसत 28 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। प्रदेश के ग्वालियर, राजगढ़, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मुरैना और श्योपुर में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। यहां सामान्य से 50% तक ज्यादा पानी गिर चुका है।इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, भोपाल, बुरहानपुर, जबलपुर और आगर-मालवा अभी भी कम पानी गिरा है। इंदौर और उज्जैन संभाग में कम ही वर्षा हुई है।

MP Weather Forecast till 4 August