केंद्र सरकार का MP को तोहफा, इस जिले में बनेगा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, कार्गो और लॉजिस्टिक हब होंगे विकसित

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) को एक बार फिर से केंद्र सरकार (Modi Government) द्वारा बड़ा तोहफा दिया जाएगा। दरअसल देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा (India largest airport) मध्य प्रदेश (MP) में बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर के बीच बनने वाला यह एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। 10 हजार एकड़ में बनने वाले इस एयरपोर्ट में कार्गो और लॉजिस्टिक हब (logistics hub) भी बनाए जाएंगे।

बता दे कि हवाई अड्डा दीवारों से लेकर हाटपिपलिया के चापड़ा गांव में तैयार किया जाएगा। वहीं यह स्थान इसलिए भी उपयुक्त है क्योंकि इससे राजनीतिक राजधानी भोपाल सहित आर्थिक राजधानी इंदौर के बीच होने की वजह से दोनों की महानगरों को हवाई सुविधा उपलब्ध होगी। इसके आसपास 30 हजार एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने की भी तैयारी की जा रही है। जिसमें 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi