देश का प्रमुख निर्यातक राज्य बन उभरेगा MP, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत विभिन्न स्तरों पर की जा रही तैयारी

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आत्मनिर्भर भारत (Aamtmnirbhar bharat) की तर्ज पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश (atmnirbhar madhya pradesh) की कार्यशैली को शिवराज सरकार (shivraj government) पूरा करने में जुट गई है। एक प्रमुख निर्यातक (exporter) राज्य बनने की ओर अग्रसर मध्य प्रदेश अनाज सहित कई आवश्यक वस्तुओं को विदेशों में निर्यात कर रही है। इसके बाद पिछले 5 सालों में मध्यप्रदेश के निर्यात (export) में तेजी से वृद्धि देखी गई है। वहीं अब मध्य प्रदेश गेहूं का प्रमुख निर्यातक बन इतिहास रचने की तैयारी में है।

आंकड़ों की बात करें तो आज मध्यप्रदेश की निर्यात दर (export rate)-राष्ट्रीय औसत दर (national average rate) से अधिक है। वहीं गेहूं के विदेशी निर्यात के लिए भी तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। बीते दिनों इस को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा केंद्रीय मंत्री सहित निर्यातकों से बैठक की गई थी। विश्व के कई प्रमुख देश के खरीदने की तैयारी में है। बीते 6 सालों में मध्यप्रदेश में निर्यात दर में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 6 सालों की बात करें तो मध्यप्रदेश की औसत निर्यात दर 9.1 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है जबकि राष्ट्रीय निर्यात दर की वृद्धि महज 0.6 फीसद है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi