MP को मिली बड़ी सौगातें, गृह मंत्री अमित शाह ने किए कई बड़े ऐलान, CM Shivraj रहे मौजूद

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) ने शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर (jabalpur) में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 (ujjawala 2.0) की शुरुआत करते हुए आज करीब पांच लाख महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया। पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के लाखों परिवारों को स्वच्छ रसोई ईंधन या एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लाभान्वित करना है।वहीँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कई घोषणाएं कीं।

शाह ने जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज मैदान में लाभार्थियों को रसोई गैस कनेक्शन देकर पीएमयूवाई 2.0 योजना की शुरुआत की। उज्ज्वला 2.0 योजना उन परिवारों को ध्यान में रखेगी जो उज्ज्वला योजना के पहले चरण में छूट गए थे।अमित शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव में मोदी जी को माताओं-बहनों का आशीर्वाद मिला, जब फिर से सरकार बनी तो मोदी जी ने कहा कि अभी भी कुछ मां-बहनें हैं, जिन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है। इस बार उज्ज्वला 2.0 के तहत मोदी जी ने ऐसी एक करोड़ बहनों और माताओं को गैस कनेक्शन देने का काम किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi