MPESB : MPPEB ने जारी किया टाइम टेबल, 18 अक्टूबर से होनी है परीक्षा, ये रहेंगे नियम

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPPEB MPESB) द्वारा नवीन आदेश जारी किए थे, जो उम्मीदवारों के लिए जानना बेहद आवश्यक है। इसके जरिए परीक्षा के टाइम टेबल (time table) की घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2021 (PNST 2021) के टाइम टेबल जारी कर दिए गए। 18 अक्टूबर से आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

वहीं परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में दिए गए दिशानिर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र संबंधित अन्य जानकारी प्रवेश पत्र में उपलब्ध कराई गई है।

 Bhopal News : निगम अमले ने बैरागढ़ की 20 दुकानों का अतिक्रमण हटाया, पढ़े पूरी खबर

बता दें कि 18 अक्टूबर को परीक्षा पहले और तीसरे शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

  • दो शिफ्ट में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पहले शिफ्ट की परीक्षा 8:30 से 10:30 तक संचालित की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक के बीच में सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
  • वही 18 अक्टूबर को ही आयोजित होने वाली तीसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए रिर्पोटिंग टाइम शाम 2:15 से 3:30 तक रखी गई है।

इसके साथ ही प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन 19 अक्टूबर को भी किया जाना है। इस दिन तीन शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

  • पहली शिफ्ट के लिए परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक संचालित होगी। रिर्पोटिंग टाइम सुबह 7:00 से 8:00 के बीच रहेगा
  • जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 12:15 से 2:15 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए छात्रों को रिर्पोटिंग टाइम 10:30 से 11:45 तक उपलब्ध कराई गई है।
  • वहीं तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी जिसके लिए रिर्पोटिंग टाइम 2:15 से 3:30 रखा गया है।

फ्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर को भी किया जाना है। 20 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

  • इससे पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक होगी। रिर्पोटिंग टाइम 7:00 से 8:00 के बीच रहेगा।
  • दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 12:15 से 2:15 के बीच रहेगी। रिर्पोटिंग टाइम 10:30 से 11:45 तक रहेगा।
  • तीसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए रिर्पोटिंग टाइम 2:15 से 3:30 तक रहेगा।

21 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

  • इसके लिए पहले इस शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 से 10:30 तक संचालित की जाएगी। इसके लिए रिर्पोटिंग टाइम 7:00 से 8:00 के बीच रखा गया है
  • जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:15 से 2:15 के बीच आयोजित की जाएगी। इसके लिए रिर्पोटिंग टाइम 10:30 से 11:45 के बीच रखा गया है।

Link

https://peb.mp.gov.in/tacs/tac_2021/PNST_TAC21/PNST_2021_EXam_Schedule.jpg


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News