MPPEB : पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा पर बड़ी अपडेट, MP हाईकोर्ट का छात्रों के हित में फैसला, 6000 पदों पर होगी भर्ती

MPPEB mp police recruitment 2022

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) के MPPEB आरक्षक भर्ती परीक्षा (MPPEB constable recruitment exam) पर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल MP हाईकोर्ट (MP Hgh court) ने MPPEB को सख्त निर्देश दिए हैं। इस दौरान मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विशाल घटक की एकल पीठ ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि यदि छात्रों का रोजगार पंजीयन जीवित नहीं है। तब भी आवेदकों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (MPPEB Constable Recruitment Physical Efficiency Test) में शामिल किया जाए। जिसका लाभ लाखो छात्रों को मिलने वाला है।

दरअसल मामले की सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की एकल पीठ ने व्यवसायिक परीक्षा मंडल को आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक मामले की अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी। बता दें कि जबलपुर निवासी गगन राज, संतोष कुमार, वर्षा शर्मा सहित कई अन्य छात्रों द्वारा याचिका दायर की गई थी। जिसमें कहा गया था कि उनका रोजगार पंजीयन 2020 में समाप्त हो गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi