MPPEB : उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, 2150 पदों पर होगी भर्ती, रिजल्ट जारी

MPPEB recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) या एमपी व्यापम ने समूह -5 (फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और अन्य समकक्ष पद) 2020 की पुन: परीक्षा (Group 5 Re-exam 2020) का परिणाम जारी कर दिया है। वही जो Candidate इस बार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह MPPEB के ऑफिशियल साइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दे कि एमपीपीईबी की तरफ से निकाली गई वैकेंसी में स्टाफ नर्स, ईसीजी टेक्निशियन, रेडियोग्राफी टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट पर भर्तियां होनी है। इसके लिए कुल 2150 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें स्टाफ नर्स के 525 पद, स्टाफ नर्स male के 222, ईसीजी टेक्नीशियन के पांच, लैब अटेंडेंट 155,, लैब टेक्नीशियन के 347 रेडियोथैरेपिस्ट टेक्नीशियन 48, ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन के बीच फार्मेसिस्ट ग्रेड 2 के लिए 67, रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन के लिए 233 पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi