MPPEB : कर्मचारी चयन बोर्ड ने 208 पदों पर निकाली भर्ती, विज्ञापन जारी, 16 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

Kashish Trivedi
Published on -
mppeb MP Staff Selection Board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP सरकारी नौकरी (MP Government jobs) की राह देख रहे उम्मीदवारों (candidates) के पास एक बड़ा मौका है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड, भोपाल (MPSSB) ने समूह-1 उप समूह-1 (Group-1, sub group-1) के अंतर्गत MPPEB वरिष्ठ जिला उद्यान विकास अधिकारी एवं समूह-2 उप समूह-1 (group-2, sub group-1) के तहत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी एवं सहायक गुणवत्ता नियंत्रक के पदों पर भर्ती परीक्षा 2022 आयोजित की है। पदों के लिए भर्ती परीक्षा 2022 को लेकर नोटिफिकेशन (notification) जारी कर दिया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियां

व्यावसायिक परीक्षा मंडल की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 16 मार्च 2022 से शुरू होंगे और आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2022 होगी। जबकि परीक्षा 26 अप्रैल और 27 अप्रैल 2022 को आयोजित किया गया।

 शिवराज समेत प्रदेश के दिग्गज 16 मार्च को देखेगें “द कश्मीर फाइल्स”

कुल पद

इस भर्ती के तहत ग्रुप-2 सबग्रुप-1 के 188 और ग्रुप-1 सबग्रुप-1 के 20 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। MPPEB द्वारा 14 मार्च को परीक्षा नियम पुस्तिका जारी किया गया है।

रिक्तियों की कुल संख्या – 208

आयु सीमा – 18 से अधिकतम 40 वर्ष। उम्र का निर्धारण 1 जनवरी 2022 से किया जाएगा।

परीक्षा तिथि – 26, 27-04-2022

आवेदन शुल्क

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये होगा। इसके साथ ही कियोस्क के माध्यम से भरने के लिए एमपीऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 60 रुपये अतिरिक्त देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये होगा।

कैसे करे आवेदन

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले PEB की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी पूर्ण भर्ती अधिसूचना को पढ़ लें, अधिसूचना का लिंक भी नीचे दिया जा रहा है।

Link

https://www.peb.mp.gov.in/Advertisement/ADV_2022/Group1_1_and_GROUP_2_1_udyan_vistar_adhikari_2022.jpg


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News