MPPEB : व्यवसायिक परीक्षा मंडल का नाम बदलने की तैयारी, प्रस्ताव तैयार, कैबिनेट में होगा अंतिम निर्णय

Kashish Trivedi
Published on -
mppeb MP Staff Selection Board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) की शिवराज सरकार (Shivraj government) बड़ी तैयारी में है। दरअसल मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) के नाम को एक बार फिर से बदल दिया जाएगा। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department)  द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिससे कैबिनेट (cabinet) के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Madhya Pradesh Professional Examination Board) के नाम को बदलकर कर्मचारी चयन बोर्ड करने की तैयारी की गई है। सरकारी नौकरी और मेडिकल परीक्षा को लेकर लगातार रिजल्ट में गड़बड़ी मामले में छात्रों द्वारा सवाल खड़े किए जाते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा व्यवसायिक परीक्षा मंडल के नाम को बदलने की घोषणा भी की गई थी। जिसपर अब कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं।

 MP के कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, होगी सख्त कार्रवाई, ये निर्देश जारी

इसके अलावा परीक्षा मंडल की सारी कार्यशैली तकनीकी शिक्षा कौशल विकास और रोजगार विभाग के अंतर्गत आती है। जिसमें बदलाव की तैयारी की गई है। अब व्यवसायिक परीक्षा मंडल के प्रशासकीय नियंत्रण सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपी जा सकते हैं। हालांकि इसके लिए सैद्धांतिक सहमति दी जा चुकी है लेकिन कैबिनेट में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले मेडिकल कॉलेज की प्रवेश परीक्षा में हुई गड़बड़ी और शासकीय भर्ती परीक्षा में लगातार हो रही गड़बड़ी के बाद व्यवसायिक परीक्षा मंडल की जगह पर मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के नाम का उपयोग होने लगा था। हालांकि राज्य शासन के गजट में व्यवसायिक परीक्षा मंडल नाम को ही दर्ज रखा गया है।

इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल कार्यालय में संशोधन करने की तैयारी की गई है। जिससे सामान्य प्रशासन विभाग को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं व्यवसायिक परीक्षा मंडल के नाम को बदलकर प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News