MPPSC : राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 10 जनवरी से शुरू होगा आवेदन, सिलेबस जारी, करे डाउनलोड

MPPSC 2023

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 (state service exam) के लिए अधिसूचना (notification) जारी की गई थी। लोक सेवा आयोग ने परीक्षा के लिए योजना एवं सिलेबस (syllabus) जारी कर दिए हैं। MPPSC के उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (official website) से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हम यहां पर लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं।

बीते दिनों मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। परीक्षा योजना के तहत राज्य सेवा परीक्षा तीन चरण में होंगे। पहले चरण में जहां राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित रहेगी। वहीं दूसरे चरण में राज्यसेवा मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। राज्यसेवा मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार (interview) के लिए बुलाया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi