भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है।आयोग इंदौर द्वारा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद assistant professor examination 2017 का revised रिजल्ट जारी कर दिया गया है।उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 31 मई 2022 को जारी सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2017 की संशोधित पुनरीक्षित चयन सूची के अनुसार सहायक प्राध्यापक चित्रकला एवं मनोविज्ञान का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है वही सहायक प्राध्यापक दर्शनशास्त्र के लिए भी पुनरीक्षित चयन परिणाम जारी किया गया है।
यह भी पढ़े.MP: अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 7 जून से पहले अपडेट करें डिटेल्स, अटक सकता है वेतन
माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा निर्णित याचिका क्रमांक 19393/2019 में पारित निर्णय दिनांक 29.04.2020 एवं याचिका क्रमांक 538/2021 में पारित डब्ल्यू.पी. क्रमांक- निर्णय दिनांक 01.09.2021 के परिपालन में म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग के ई-मेल दिनांक 05.05.2022 के साथ संलग्न पत्र क्रमांक एफ-1-45/2019/38-1, भोपाल दिनांक 05.04.2022 में उल्लेखित मान. उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रकरण 538/2021 में पारित निर्णय दिनांक 01.09.2021 में दिव्यांगजनों के पदों की संख्या को पुनरीक्षित कर 384 की गई है।
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Revised_Result_Phycology_Dated_31_05_2022.pdf
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Revised_Result_Drawing_AP_2017_Dated_31_05_2022.pdf