भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 (state service main exam 2020) 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। दरअसल एक सत्र में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा प्रदेश के 9 संभाग में आयोजित होगी। इसके लिए सभी महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। वहीं इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों (exam centers) के निरीक्षण का कार्य आयोग द्वारा संभागीय पर्यवेक्षकों पर सौंपा गया है।
मुख्य परीक्षा में परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण 8 संभागीय पर्यवेक्षक करेंगे जिसकी नियुक्ति कर दी गई है। इस मामले में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। किसी भी समस्या के लिए संभागीय पर्यवेक्षक के मोबाइल नंबर पर उनसे संपर्क किया जा सकता है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त आयोग के सतर्कता अधिकारी को भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
जिनके नंबर जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षा तिथि के 1 दिन पहले परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था और निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही इस में आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिए जाएंगे। परीक्षा दिवस पर परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाएगा और अभ्यर्थियों से शिकायतों के त्वरित निराकरण करते हुए समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।
बता दें कि MPPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 मध्यप्रदेश के इंदौर भोपाल ग्वालियर जबलपुर छिंदवाड़ा रतलाम सतना और शहडोल जिले में आयोजित की जाएगी। इसके लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई। भोपाल में इसके लिए तीन सेंटर निर्धारित किए गए हैं। जिसमें 12 सौ से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। वही परीक्षा का समय सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक रखा गया है। कुल 3 घंटे की अवधि की परीक्षा में एग्जाम शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पहुंचना अनिवार्य होगा।
- बता दें कि परीक्षा को 1400 अंकों की ली जाएगी। जिसमें 6 पेपर होंगे।
- पहले पेपर जनरल स्टडीज (इतिहास और ज्योग्राफी) 24 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
- दूसरे पेपर जनरल स्टडीज (राजनीति, अर्थशास्त्र और सोशल साइंस) की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी।
- तीसरे पेपर जनरल स्टडीज (साइंस और टेक्नोलॉजी) की परीक्षा 26 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
- चौथे पेपर जनरल स्टडीज (दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान और लोक प्रशासन) की परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित होगी
- जनरल हिंदी की परीक्षा 28 अप्रैल को 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी
- हिंदी निबंध के लिए 29 अप्रैल को 100 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Link
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/SSE_Mains_Info_20_04_2022.pdf