MPPSC Mains Exam 2020 : राज्यसेवा मुख्य परीक्षा पर बड़ी अपडेट, आयोग ने जारी किया आदेश, नंबर जारी

MPPSC

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 (state service main exam 2020) 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। दरअसल एक सत्र में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा प्रदेश के 9 संभाग में आयोजित होगी। इसके लिए सभी महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। वहीं इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों (exam centers) के निरीक्षण का कार्य आयोग द्वारा संभागीय पर्यवेक्षकों पर सौंपा गया है।

मुख्य परीक्षा में परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण 8 संभागीय पर्यवेक्षक करेंगे जिसकी नियुक्ति कर दी गई है। इस मामले में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। किसी भी समस्या के लिए संभागीय पर्यवेक्षक के मोबाइल नंबर पर उनसे संपर्क किया जा सकता है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त आयोग के सतर्कता अधिकारी को भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi