MPPSC : उम्मीदवारों को मिली राहत, डेंटल सर्जन परीक्षा 2019 की आंसर की जारी, जाने महत्वपूर्ण नियम और शर्त

Kashish Trivedi
Published on -
MPPSC state engineering service exam 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा Dental Surgeon Exam 2019 की आंसर की (Answer key) जारी कर दी गई है। उम्मीदवार MPPSC ऑफिसर वेबसाइट (Official website) पर जाकर Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही MPPSC द्वारा इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में किसी भी प्रकार की आपत्ति है। वहीं इसके लिए आपत्ति और दावे भी प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2022 घोषित की गई है।

बता दे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा 25 जनवरी 2022 को डेंटल सर्जन एग्जामिनेशन 2019 परीक्षा की आंसर की घोषित की गई है। इसकी परीक्षा 23 जनवरी 2022 को एक सत्र में संपन्न की गई थी। इसके लिए परीक्षा MCQ प्रश्नों पर आधारित थी। जिसके लिए आंसर की जारी कर दिया गया है। वैसे उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वह उत्तर कुंजी अथवा प्रश्न उत्तर से संबंधित आपत्ति 7 दिन के भीतर आयोग को प्रस्तुत कर सकते हैं।

 MPPSC 2021 : आयोग ने जारी की Answer Key, 1 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं आपत्ति

इसके साथ ही साथ मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Madhya prdaesh public service commission) द्वारा कहा गया है कि अभ्यर्थी अपने दावे के साथ साथ संदर्भ अथवा दस्तावेज को अटैच करना ना भूलें। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा।

वही आयोग द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है और MPPSC के विद्वान गलत साबित होते हैं तब भी उम्मीदवारों को ना तो कोई सम्मान दिया जाएगा, ना हीं उनकी फीस वापस की जाएगी। इस संबंध में सूचना जारी की गई है।

Link

https://mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/MODEL_ANSWER_FILES/Provisional_Answer_Key_Dental_Surgeon_Exam_2019_25.01.2022.pdf


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News