MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

MPPSC : आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, 22 मई को आयोजित होगी परीक्षा, उम्मीदवारों की अभ्यावेदन नामंजूर

Written by:Kashish Trivedi
MPPSC : आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, 22 मई को आयोजित होगी परीक्षा, उम्मीदवारों की अभ्यावेदन नामंजूर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC के उम्मीदवारों के लिए बड़ी सूचना है। दरअसल MPPSC द्वारा नवीन नोटिफिकेशन (notification) जारी किए गए। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (state engineering service exam) का आयोजन 22 मई को किया जाएगा। इससे पहले आयोग द्वारा अनेक अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने के अभ्यावेदन को नामंजूर कर दिया गया है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आयोग द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2001 की दन्त शल्य चिकित्सा परीक्षा 2022 का आयोजन परीक्षा कैलेंडर मुताबिक निर्धारित तिथि 22 मई 2022 रविवार के दिन किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 17 मई 2022 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

Read More : MPPEB : उम्मीदवारों को बड़ा झटका, ये भर्ती परीक्षाएं स्थगित, नई तारीख की घोषणा, देखे अपडेट

बता दें कि डेंटल सर्जन और स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा 2021 के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं MPPSC SES 2021 के लिए OMR Sheet के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वही एडमिट कार्ड 17 मई को मध्यप्रदेश लोक सेवा के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिए जाएंगे।