भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपीपीएससी के उम्मीदवारों (MPPSC Candidates) के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं है। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा डीएसपी रेडियो परीक्षा 2021 (MPPSC DSP Radio 2021) के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसने परीक्षा की तारीख सहित एडमिट कार्ड के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जो उम्मीदवारों के लिए जानना बेहद आवश्यक है। MPPSC ने शुद्धि पत्र जारी करते हुए कहां है कि उप पुलिस अधीक्षक रेडियो के विज्ञापन 23 जून 2021 को एमपीपीएससी की वेबसाइट से प्रकाशित किए गए थे।
अफसरों की बड़ी लापरवाही, MIC की बैठक में महापौर और सदस्यों को पिलाया एक्सपायरी डेट का पानी
इसके लिए ऑफलाइन पद्धति से ओएमआर शीट आधारित परीक्षा इंदौर जबलपुर भोपाल और ग्वालियर के परीक्षा केंद्र पर 16 अक्टूबर 2022 दिन रविवार के दिन आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से शुरू होकर 3:00 बजे तक आयोजित होगी जबकि प्रवेश पत्र एमपीपीएससी की वेबसाइट पर 7 अक्टूबर तक जारी कर दिए जाएंगे।
शुद्धि पत्र जारी करते हुए एमपीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि उप पुलिस अधीक्षक रेडियो परीक्षा 2021 की विज्ञापन की सभी शर्तें पूर्व वर्ष रहेगी। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां शुद्धि पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। उम्मीदवार इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
Link
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/DSP_Radio_Corrigendum_03_05_2021_dated_01_09_2022.pdf