MPPSC : आयोग ने 692 पदों पर निकाली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

Kashish Trivedi
Published on -
MPPSC 2023

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (Ayurvedic Medical Officer) भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन (notification) जारी किया गया है। दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी 2021 परीक्षा के विज्ञापन की राह देख रहे उम्मीदवार 15 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। जारी विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन (Online application) के प्रारंभिक तिथि 15 जनवरी 2022 दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2022 रात्रि 12:00 बजे रखी गई है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पद की परीक्षा 692 पदों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन 15 जनवरी दोपहर 12:00 बजे से शुरू होकर 14 फरवरी रात्रि 12:00 बजे तक जारी रहेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवार 20 जनवरी 2022 से 16 फरवरी 2022 तक आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे।

हुए आवेदन पत्र में प्रति सुधार ₹50 त्रुटि सुधार शुल्क देना होगा। इसके अलावा 16 फरवरी के बाद फॉर्म में किसी भी तरह के सुधार नहीं किए जाएंगे। वही उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष न्यूनतम जबकि अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए आयोग ने 1 जनवरी 2022 के आधार पर पूरी की जाएगी।

 MPPSC : आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जाने पात्रता सहित अन्य अपडेट

जारी विज्ञापन के मुताबिक आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पद की परीक्षा कुल 692 पदों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें अनारक्षित श्रेणी के 188 पद, SC के 110, ST के 138 जबकि ओबीसी के 187 पदों को शामिल किया गया। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस के 69 पद को भी इसमें शामिल किया गया है। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों के 62 पद अनारक्षित वर्ग, SC में 36, ST में 46, ओबीसी के 62 और इस पर EWS में 23 पद आरक्षित किए गए है।

चिकित्सा अधिकारी राजपति द्वितीय श्रेणी अधिकारी में शामिल किया गया है इसके लिए अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। आवेदक MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। इसके लिए राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते देय होंगे। वही छठे वेतन आयोग के अनुसार 15600-39100+ 5400 ग्रेड पे के अनुसार वहीं सातवें वेतनमान में तत्स्थानी वेतनमान चयनित अधिकारियों को देय होगा।

उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश राज्य में विधि द्वारा स्थापित आयुर्वेद यूनानी बोर्ड में अस्थाई पंजीयन सही से स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों को आवेदन की पात्रता होगी। इसके अलावा आयोग को साक्षात्कार में सम्मिलित होने से पूर्व उम्मीदवारों को इंटर्न से प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण उपलब्ध कराने होंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

Notification Link

https://mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/ADVERTISEMENTS_OPTION/Advt_Ayurveda_Medical_Officer_Exam_2021_Dated_28.12.2021.pdf


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News