MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, फाइनल आंसर की जारी, कुल 346 पदों पर होनी है भर्ती

MPPSC Exam 2024

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  MPPSC उम्मीदवारों (MPPSC Candidate) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 (State Service Preliminary Exam-State Forest Service Preliminary Exam 2021) के लिए फाइनल आंसर (Final anwer key) की जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि छात्रों की सुविधा के लिए इसे यहां भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से विज्ञप्ति जारी की गई। जिसमें कहा गया है कि राज्य सेवा-राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 प्रोविजनल आंसर की 22 जून 2022 को जारी की गई थी। प्राविधिक उत्तर कुंजी के माध्यम से छात्रों से 7 दिन के अंदर आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। वहीं छात्रों द्वारा भेजे गए आपत्तियां आवेदन और दावों के बाद विशेषज्ञों की समिति द्वारा जांच करवाई गई। जिसके बाद अंतिम कुंजी जारी की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi