Wed, Dec 31, 2025

MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, आयोग ने जारी किया पत्र, इस तरह होगा अंकों का निर्धारण, 160 पदों पर होनी है भर्ती

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, आयोग ने जारी किया पत्र, इस तरह होगा अंकों का निर्धारण, 160 पदों पर होनी है भर्ती

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपीपीएससी के उम्मीदवारों (MPPSC Candidates) के लिए महत्वपूर्ण सूचना हैं। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा विशेषज्ञ की पदों की पूर्ति के संबंध में चयन प्रक्रिया का निर्धारण किया गया। इसके लिए सूचना जारी की गई है। जिसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव और अंक निर्धारण के नियम तय लिए गए हैं।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग चिकित्सा विशेषज्ञ के माध्यम से स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिकल विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, निश्चितना विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक विशेषज्ञ के रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी। इसके लिए 160 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

Read More : Khargone News : चिचला में शासकीय चरनोई भूमि को बेचने पर एसडीएम ने लगाया प्रतिबंध

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने अपनी सूचना में बताया है कि विज्ञापन की कंडिका 9 के मुताबिक मूल्य किया गया था कि उम्मीदवारों की संख्या विज्ञापित पदों के 5 गुना से अधिक होने पर शॉर्टलिस्टिंग के आधार पर श्रेणी और उच्च श्रेणी हेतु साक्षात्कार के लिए 5 गुना उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

  • वही अधिभार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण नियम तय किए गए। जिसमें कक्षा 12वीं में अर्जित अंक का प्रतिशत 100% को 10 अंक मानते हुए गणना की जाएगी। अर्थात इसके लिए वेटेज 10 अंक तय किए गए हैं।
  • राष्ट्रीय आयुर्वेद परिषद, मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद से एमबीबीएस की डिग्री होनी आवश्यक है।
  • 100% को 25 अंक मानते हुए गणना की जाएगी। जिसके लिए वेटेज 25 तय किए गए हैं।
  • थीसिस कार्य के लिए वेटेज 10 अंक निर्धारित किए गए हैं।वहीं थीसिस ना होने पर 0 अंक प्रदान किए जाएंगे।
  • अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता केवल उसी विधि में, जिसमें विशेषज्ञ द्वारा आवेदन किए गए हैं। वेटेज अंको का निर्धारण 5 अंक तय किया गया है। वहीं ना होने की दशा मे 0 अंक रहेगा।
  • इस तरह संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश के पत्र 29-7-2022 के मुताबिक शॉर्टलिस्टिंग के लिए अधिभार अंक कुल 50 प्राप्तांक तय किए गए हैं।