MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती, 19 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन, जानें पात्रता और नियम

Kashish Trivedi
Published on -
MPPSC Exam 2024

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपीपीएससी के उम्मीदवारों (MPPSC Candiddates) के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल एक बार फिर से भर्ती प्रक्रिया (Recruitment process) आयोजित की जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सरकारी कर्मचारी सिस्टम एनालिस्ट और प्रोग्रामर में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। 19 अक्टूबर दोपहर 12:00 से 28 अक्टूबर 2022 तक आवेदन भरने की पात्रता रखेंगे।

 Indore IT Raid : इनकम टैक्स-ED के निशाने पर कई बिल्डर्स, टीनू संघवी सहित कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई, जांच जारी

एमपीपीएससी द्वारा सिस्टम एनालिस्ट और प्रोग्रामर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2022 दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है। दरअसल रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का विज्ञापन 27 जून 2022 को जारी किया गया था। इसके लिए प्रोग्राम पदों पर आवेदन करने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई थी। एक बार फिर से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है।

सिस्टम एनालिस्ट ओ प्रोग्रामर पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन तिथि की शुरुआत 19 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। 28 अक्टूबर 2022 तक आवेदन किए जा सकेंगे। इस दौरान ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 31 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे तक का समय दिया गया है।

साथ ही आवेदन पत्र के साथ अहर्ता संबंधित अभिलेख और दस्तावेज सहित उपस्थिति पत्रक स्वप्रमाणित कर आयोग कार्यालय में 7 नवंबर तक जमा कराना अनिवार्य होगा। हेलो की विज्ञापन की शर्ते पूर्व व्रत रखी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News