भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपीपीएससी के उम्मीदवारों (MPPSC Candidates) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल MPPSC द्वारा कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया (Recruitment process) जारी है। इसी बीच मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (IMO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है। 25 जुलाई को विज्ञापन क्रमांक जारी करते हुए MPPSC ने कहा है कि श्रम विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा बीमा चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक शल्य चिकित्सक के रिक्त पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है। जारी विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2022 रखी गई है। वहीं आयोग कार्यालय में अभिलेख सहित आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक अहर्ता
इसके लिए कुल 74 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। वही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन देने की अनिवार्य शैक्षणिक अहर्ता निम्न है। उम्मीदवारों का MBBS और इसके समकक्ष होना अनिवार्य है। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा परिषद में पंजीकृत उम्मीदवार होना भी आवश्यक है।
साथ ही मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद ने भी अभ्यर्थी का पंजीकृत होना जरूरी है। वहीं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 12 अगस्त 2022 दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2022 रखी गई है।
ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार MPPSC और एमपी ऑनलाइन के जरिए ऑनलाइन आवेदन की पात्रता रखेंगे। वही ऑनलाइन आवेदन पत्र में 18 अगस्त 2022 से लेकर 13 सितंबर 2022 तक त्रुटि सुधार किया जा सकेगा इसके लिए पृथ्वी सुधार शत्रु ₹50 त्रुटि सुधार शुल्क देना अनिवार्य होगा।
TNPSC Vacancy 2022 : यहाँ 92 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 22 अगस्त से पहले करें आवेदन
रिक्त पद
चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक शल्य चिकित्सक के लिए रिक्त पदों की संख्या एससी के लिए 4 पद, एसटी के लिए 23 पद, ओबीसी के लिए 42 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 5 पद निर्धारित किए गए हैं।
मध्यप्रदेश के मूल निवासी महिला अभ्यर्थी के लिए आरक्षित पदों की संख्या
एससी के लिए 1 पद
एसटी के लिए 8 पद
ओबीसी के लिए 14 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए दो पद निर्धारित किए गए हैं।
दिव्यांग जनों के लिए आरक्षित पदों की संख्या
आने के लिए कुल 7 पद आरक्षित किए गए हैं। इस तरह एमपीपीएससी बीमा मेडिकल ऑफिसर के 74 पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी।
वेतनमान
अभ्यर्थियों को 15600-39100+5400 ग्रेड पे छठे वेतन आयोग के अनुसार ( सातवें वेतनमान में निर्धारित वेतनमान प्राप्त होंगे। )
आयु सीमा
सभी पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है वहीं आयु की गणना 1 जनवरी 2023 की स्थिति में की जाएगी उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां लिंक उपलब्ध कराई जा रही है।
Link
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Advt_IMO_2022_Dated_25_07_2022.pdf