भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा मेरिट सूची (merit List) दोबारा से तैयार की जाएगी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने परीक्षा की आंसर की (Answer key) जारी करने के साथ ही उम्मीदवारों के लिए सूचना जारी कर दी है। जिसके बाद अब संशोधित नियमों (revised rules) के तहत ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले 6 सालों से पुराने नियम के तहत की मेरिट सूची तैयार की जा रही थी। 20 दिसंबर 2021 को साल 2015 से चले आ रहे नियम में संशोधन कर दिया गया था। हालांकि नए संशोधित नियमों को लागू करने के साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसका सीधा सीधा लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं नए नियम से संशोधन के बाद सामान्य श्रेणी की मेरिट सूची बिना भेदभाव के तैयार की जाएगी।
इससे पहले दंत शल्य चिकित्सक परीक्षण सहायक संचालक विभाग की आंसर की जारी की गई थी। इन दोनों परीक्षा को जनवरी 2022 में आयोजित किया गया था। जिसके बाद MPPSC ने आंसर की जारी करते हुए सूचना जारी की थी। जिसमें कहा गया था कि अब से परीक्षा को लेकर संशोधित नियमों के अनुसार ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
बता दे कि पहले के नियम के मुताबिक ज्यादा अंक हासिल करने वाले रिजल्ट कैटेगरी के उम्मीदवारों को उन्हीं के वर्ग में आरक्षित रखी गई सीटें उपलब्ध करा दी जाती थी। जिसके बाद आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों द्वारा इस पर आपत्ति जताई गई थी। नए नियम के मुताबिक अधिक अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बिना उनका वर्ग देखे अनारक्षित श्रेणी की मेरिट सूची में रखा जाएगा।
जिसके लिए फिर से नहीं मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि कम अंक पाने वाले परीक्षार्थियों को उनके रिजर्व कैटेगरी में जगह मिल सकेगी। वहीं ओबीसी आरक्षण पर हाई कोर्ट ने 27% आरक्षण पर रोक लगा दी है। जिसके बाद ओबीसी को 14% आरक्षण पर तैयार किए जाएंगे।